आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी अपनी पत्नी के साथ रविवार को ताजमहल पहुँचे। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने पत्नी के साथ करीब एक घंटा ताज में बिताया और करीबी से ताज को देखने के साथ साथ ताजमहल के इतिहास की जानकारी भी ली। ताजमहल की अद्भुत नक़्क़सी और कला को देखकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और उनकी पत्नी उत्साहित नजर आई। ताजमहल के भ्रमण के बाद दोनों ने ताज विजिटर बुक में ताज को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी लिखी।
बताते चलें कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी अपने परिवार के साथ दो दिवसीय परिवार निजी यात्रा पर आगरा आए हुए हैं। दोपहर दो बजे करीब रेलवे बोर्ड चैयरमैन महाराजा एक्सप्रेस से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन आये और सीधे अपनी पत्नी के साथ ताज देखने के लिए ताजमहल पहुँचे। गाइड फुरकान ने रेलवे बोर्ड चैयरमैन अश्वनी लोहानी और उनकी पत्नी को ताज घुमाया।
रेलवे बोर्ड चेयरमैन अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। आगरा कैंट स्टेशन पर जब वह आए तो कोई प्रोटोकोल नहीं था जैसे आम यात्री पर्यटक घूमते हैं वैसे ही वह ताज घूमने गए। एक आम इंसान की तरह वहां सेल्फी और फोटो खिंचाई।