Home » Rahul Gandhi का ट्विटर एकाउंट अस्थाई तौर पर हुआ ससपेंड

Rahul Gandhi का ट्विटर एकाउंट अस्थाई तौर पर हुआ ससपेंड

by admin
Rahul Gandhi's Twitter account temporarily suspended

ट्विटर ने राहुल गांधी का ऑफिशियल अकाउंट अस्थाई तौर के लिए सस्पेंड कर दिया है। वहीँ कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी हुए बयान में कहा गया कि राहुल गांधी के निलंबित हुए ट्विटर अकाउंट को बहाल करने की प्रक्रिया जारी है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तब तक राहुल गांधी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जनता से सीधे जुड़े रहेंगे और आपकी आवाज उठाते रहेंगे।

दरअसल, सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में कथित रेप और हत्या के मामले की नौ वर्षीय पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के मामले में राहुल गांधी का अकाउंट निलंबित हुआ है। गौरतलब है कि ट्विटर ने शुक्रवार रात राहुल गांधी के इस पोस्ट को हटा दिया था। पिछले दिनों जब राहुल गांधी ने इस तस्वीर को साझा किया था तो उसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा था।

Rahul Gandhi's Twitter account temporarily suspended

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ” राहुल गांधी का अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित हुआ है और इसकी बहाली के लिए जरूरी पक्रिया चल रही है।” पार्टी ने कहा, ”अकाउंट बहाल होने तक वह सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म के साथ आपके साथ जुड़े रहेंगे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे और उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे। जय हिंद।”

Related Articles