Home » राहुल गांधी का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष, कांग्रेस में बन सकते थे मुख्यमंत्री लेकिन बीजेपी में बैकबेंचर

राहुल गांधी का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष, कांग्रेस में बन सकते थे मुख्यमंत्री लेकिन बीजेपी में बैकबेंचर

by admin
Rahul Gandhi's sarcasm on Jyotiraditya Scindia, could become chief minister in Congress but backbencher in BJP

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने  सोमवार को इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करने से नहीं चूके उन्होंने। राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर शब्द बार चलाते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संगठन की खासियत बताई। उन्होंने कहा, “ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री बन गए होते अगर वो कांग्रेस के साथ रहे होते, लेकिन सिंधिया बीजेपी में बैकबेंचर बन गए हैं।”

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के विषय में कहा कि उनके पास विकल्प था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने का कार्य कर सकते थे। यहां तक कि राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात की थी और कहा था कि 1 दिन आप मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे लेकिन उन्होंने अपना रास्ता बीजेपी में शामिल होकर चुन लिया। अलावा इसके उन्होंने कहा कि सिंधिया कांग्रेस में रह करके मुख्यमंत्री बन सकते थे लेकिन बीजेपी में जाकर वे और पिछड़ गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने इस बात का दावा किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे चाहे कोई उनसे यह बात लिख कर ले ले। इसलिए उन्हें वापस कांग्रेस में ही आना होगा।राहुल ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरएसएस की विचारधारा से लड़ने और किसी से भी ना डरने की बात कही।

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस में 18 साल रहने के बाद 2020 में इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए। उस समय सिंधिया खेमे के 20 विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था और कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिरा दी थी। बाद में जून-2020 में बीजेपी के टिकट पर सिंधिया राज्यसभा के मेंबर चुने गए।

Related Articles