Home » रैबीज़ के मरीजों को नई मुसीबत, सीएमएस ने चस्पा किया ये नया फ़रमान

रैबीज़ के मरीजों को नई मुसीबत, सीएमएस ने चस्पा किया ये नया फ़रमान

by pawan sharma

आगरा। जिला अस्पताल के सीएमएस ने शासन का नया फरमान जारी किया है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फरमान के मुताबिक अब जिला अस्पताल में बिना आधार कार्ड के मरीज न तो इलाज करा सकेंगे, न ही उन्हें दवाई ही दी जाएगी। सीएमएस ने अपने कार्यालय पर एक नोटिस चस्पा कर दिया है जिसमें साफ लिखा है कि कुत्ते और बंदर काटने वाले इंजेक्शन बिना आधार कार्ड वालों को बिल्कुल भी नहीं मिलेंगे। इस नए फरमान से मरीज सकते में है। उनका कहना है कि पहले से ही कुत्ते और बंदर काटने पर लगने वाले रेबीज के इंजेक्शन की कमी रहती थी। अब इस नए फरमान से भी राहत नही मिलेगी।

बता दें कि जिला अस्पताल में मरीजों को पहले से ही दवाई उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। सरकारी डॉक्टर मोटी पगार लेकर अपने कार्यालय में बैठते तो हैं लेकिन मरीजों को बाजार की महंगी दवाइयां लिख देते हैं। लेकिन सीएमएस के नए फरमान जारी करने से अस्पताल में हड़कंप मच गया है। इस नए फरमान के अनुसार जिन लोगो के पास आधार कार्ड होगा वही मरीज ही कुत्ते और बंदर काटने वाले इंजेक्शन पा संकेंगे और उन्ही को इलाज मिल पायेगा।

शासन के इस नए फरमान के बाद मरीज अब तरह तरह की बाते करने लगे है। मरीजों ने मजाक के लहजे में कहा कि अब मरीज बीमार होने से पहले या घायल होने से पहले अपनी जेब में आधार कार्ड जरूर रख लें और फिर अपना इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल जाए तभी उसका इलाज संभवत हो पायेगा। अन्यथा आधार कार्ड के बिना मरीज इधर उधर भटकता रहेगा लेकिन उसका इलाज नही हो पायेगा।

सीएमएस के इस फरमान से मरीज भी सकते में है। मरीज़ों के मुताबिक़ डॉक्टर बाजार की महंगी दवाई लिख देते हैं और अब इंजेक्शन भी उन्हीं लोगो को मिलेगा जिनके पास आधार कार्ड हैं।

Related Articles

Leave a Comment