आगरा। लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र की जनता को कोई भी दिक्कत न आए इसके लिए प्रशासन लगातार अपनी तैयारियों की समीक्षा कर रहा है। राशन से लेकर सब्जी, दूध, दवा तक की सभी व्यवस्थाऐं ठीक तरीके से आम जन को उपलब्ध करायी जा रही हैं, उक्त कथन क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर ने तहसील सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक में व्यक्त किए। उनके साथ विधायक जितेंद्र वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
बैठक में सांसद राजकुमार चाहर ने अधिकारियों से कहा कि वे राशन की व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए लगातार चैकिंग अभियान चलाते रहें, साथ ही दुकानों के खुलने, बंद होने के समय का निर्धारण भी कर लें जिससे लोगों को परेशानी न हो।
क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने कहा कि पंजीकृत मजदूरों के लिए शासन द्वारा 1000 रूपये खाते में डाले जाने की व्यवस्था की गयी है, क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, एसडीएम एम अरुन्मौलि, क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार, तहसीलदार कृष्णमुरारी दीक्षित, इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक रमाकांत सिंह, सीएचसी के चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुशवाह मौजूद रहे।