आगरा। आगरा विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान कराने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में पिछले 2 दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) और समाजवादी छात्र सभा (SCS) का अनवरत धरना प्रदर्शन चल रहा है। विवि के प्रभारी कुलपति ने संगठन के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया लेकिन कोई भी वार्ता करने के लिए मंजूर नहीं हुआ। छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों की मांग है कि धरना स्थल पर ही आकर प्रभारी कुलपति हमसे बात करें। देर रात तक तीनों संगठनों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
एबीवीपी की विश्वविद्यालय इकाई की अध्यक्षा प्रियंका तिवारी का कहना है कि विद्यालय अपनी तानाशाही पर अड़ा है। मांगों को पूरा न करने पर अनिश्चितकालीन धरने को उग्र किया जाएगा।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सतीश सिकरवार का कहना है कि अगर जल्द ही विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के समाधान का निर्णय नहीं लिया तो उग्र आंदोलन होगा।
वहीं समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह का कहना है कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों को जल्द पूरा करें।
कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव ने पांच सदस्य उच्च स्तरीय समिति बनाई है। इसमें डीन छात्र कल्याण, चीफ प्रॉक्टर, आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य, श्री बृज बिहारी डिग्री कॉलेज कोसीकलां मथुरा के प्राचार्य, सहायक कुलसचिव परीक्षा शामिल हैं। इन सभी को छात्र-छात्राओं की मांग के संबंध में 2 सप्ताह के अंदर परीक्षा नियंत्रक को आख्या देनी है।