आगरा। बुधवार को पूरे प्रदेश के साथ आगरा में भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। किसानों की दयनीय स्थिति और बढती जा रही बेरोजगारी के साथ बढ़ते अपराधों को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने योगी और मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी हुए मोदी सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया और राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को एक ज्ञापन सौंप इन समस्याओं के समाधान की मांग उठाई।
ज्ञापन सौंपने से पहले पीएसपी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। इस जुलूस की शुरुआत साईं की तकिया से हुई। साई की तकिया स्थित बैप्टिस्ट स्कूल पर पीएसपी कार्यकर्ता पदाधिकारी एकजुट हुए और यहां से जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे पीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह लोधी ने प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उनका कहना था कि योगी मोदी सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। देश और प्रदेश का किसान और नौजवान इस समय पूरी तरह से परेशान है। उनका कहना था कि इस सरकार के पास ना कोई एजेंडा है ना कोई नीत है।
पीएसपी नेताओं का कहना है कि केंद्र और प्रदेश सरकार विकास तो कर नही रही है बल्कि धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। पीएसपी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का कहना था कि आने वाले दिनों में प्रदेश व देश की जनता योगी और मोदी सरकार से हिसाब किताब करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगी।