Home » एएमयू के छात्र को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवाज़ा

एएमयू के छात्र को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवाज़ा

by admin
Prime Minister Narendra Modi conferred AMU student with National Children's Award

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मिंटो सर्किल स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 11वीं के छात्र मोहम्मद शादाब को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं मोहम्मद शादाब ने कहा, “मेरे माता पिता ने मुझे कहा कि कुछ ऐसा करिए कि यह देश आपको याद रखे। मेरा यही सपना है कि मैं कुछ ऐसा करूं कि देश मुझे हमेशा याद रखे।”

Prime Minister Narendra Modi conferred AMU student with National Children's Award

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र मोहम्मद शादाब को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (National Children’s Award) से सम्‍मानित किया है। बता दें शादाब 1 वर्ष की स्कॉलरशिप पर अमेरिका से पढ़ाई करके आए हैं और अलीगढ़ के जिलाधिकारी कार्यालय के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री के साथ शादाब की बात कराई गई थी ।

Prime Minister Narendra Modi conferred AMU student with National Children's Award

शादाब ने कहा, ‘प्रधानमंत्री द्वारा जो सम्मान दिया गया है यह मेरे लिए गौरव की बात है, आगे भी इसी तरह पढ़ाई करता रहूंगा। विश्वविद्यालय पर शादाब ने कहा, मुझे अच्छा काम करने की प्रेरणा अपने माता-पिता और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मिलती है।

आगे शादाब ने कहा, मैं देश का नाम रोशन करना चाहता हूं। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने देश को मिसाइल दी है, जिससे देश शक्तिशाली हुआ है। मेरे माता-पिता भी कहते हैं कि देश के लिए ऐसा कुछ करो कि लोग आपको हमेशा याद रखें।

Prime Minister Narendra Modi conferred AMU student with National Children's Award

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र मोहम्मद शादाब ने केनेडी-लूगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी स्कॉलरशिप के जरिए बेलफास्ट एरिया हाईस्कूल, अमेरिका में पढ़ाई की थी। इस दौरान उन्होंने 97.6 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया था। यूनिवर्सिटी के मिंटो सर्किल से कक्षा नौ की पढ़ाई करके शादाब ने स्कॉलरशिप के जरिये बेलफास्ट एरिया हाईस्कूल में दाखिला लिया था। जिसके बाद शादाब को स्कॉलरशिप में 28 हजार अमेरिकी डालर मिले थे।

Related Articles