Home » आगरा व्यापार मंडल के तृतीय विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियाँ जोरों पर

आगरा व्यापार मंडल के तृतीय विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियाँ जोरों पर

by pawan sharma

आगरा। आगरा व्यापार मंडल द्वारा 31 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले तृतीय विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियाँ जोरों पर हैं। मंडल अध्यक्ष टी एन अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजन की योजना एवं व्यवस्थाएं सुचारु रूप से आगे बढ़ रही हैं। इसी क्रम में श्री मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक मोतीगंज स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसमें टीएन अग्रवाल ने समिति के पदाधिकारियों से अपील की कि वे रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अधिक से अधिक सहभागिता करें। उन्होंने ने घोषणा की कि जो भी रक्तदान करेगा, वह न केवल जीवनदान देगा, बल्कि समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी भी निभाएगा। ऐसे हर रक्तदाता को ब्रांडेड हेलमेट भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा, जो हमारे आभार का प्रतीक होगा। उन्होंने आगे कहा कि समिति की भूमिका पूर्व आयोजनों में भी सराहनीय रही है और इस बार भी उनसे सक्रिय योगदान की अपेक्षा है।

बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंत्री राजीव गुप्ता ने बताया कि 31 अगस्त को रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज, दरेसी नं. 1 पर प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक लगेगा। शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी हो रहे हैं।

इस अवसर पर श्री मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मंगल. महामंत्री शैलेन्द्र अग्रवाल ‘शालू’, उपाध्यक्ष श्रीनाथ अंसल, कृष्णा कुमार मित्तल, विश्न स्वरूप अग्रवाल, मयंक मंगल, राकेश खण्डेलवाल, पवन गोयल, लक्ष्मी नारायन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment