आगरा। कोरोना वायरस ने समूची दुनिया को अपने आगोश में ले लिया है। भारत में भी कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है। देशवासियों को एकजुट रखने के लिए प्रधानमंत्री लगातार संवाद बनाए हुए हैं। डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, मीडियाकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री लगातार लोगों से आग्रह कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से संवाद करते हुए देश की जनता को एकजुट रखने और कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर घर के सामने दीपक, मोमबत्ती या फिर मोबाइल की लाइट जलाने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील रंग ला रही है। शहरवासी 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपक जलाने के लिए दीपक खरीद रहे हैं।
दीपक खरीद रही एक बालिका से वार्ता हुई तो उसका कहना था कि देश के पीएम मोदी ने कहा है कि दीपक जलाएं जाने से कोरोना को खत्म करने की लड़ाई को बल मिलेगा और कोरोना खत्म होगा। लोगों कहना था कि दीपक का प्रकाश कोरोना संक्रमण के अंधकार के खिलाफ उजाले के अभियान को सफल बनाना है। दीपक खरीद रही एक वृद्ध महिला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मोदी ने कहा हैं इसलिए दीपक जलाने है क्योंकि देश में एक बीमारी तेजी से फैल रही है जिसे रोकना है।
फ़िलहाल कुछ भी हो लेकिन कोरोना को खत्म करने के लिए लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशवाशियों से जो आवाहन किया है उसे पूर्ण रूप से सफ़ल बनाने के लिए आगरावासी भी जमकर मिट्टी के दिये की खरीदारी कर रहे हैं।