Home आगरा 4 जून को महाभिषेक पर भक्तिभाव से मनाया जाएगा श्रीजगन्नाथ जी का प्राकट्योत्सव

4 जून को महाभिषेक पर भक्तिभाव से मनाया जाएगा श्रीजगन्नाथ जी का प्राकट्योत्सव

by admin

आगरा। देश के विभिन्न पवित्र तीर्थ स्थलों के 108 कलशों से श्रीहरि का बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग महाभिषेक 4 जून को कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में किया जाएगा। ज्येष्ठ पूर्णिमा को श्रीजगन्नाथ जी का प्राकट्योत्सव को स्नान पूर्णिमा के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें सैकड़ों भक्तजन भाग लेंगे। इसके उपरान्त श्रीहरि श्रीजगन्नाथ रथयात्रा से दो दिन पूर्व 18 जून को भक्तों को दर्शन देंगे। तब तक के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे। मान्यतानुसार इस समय श्रीहरि के बीमार पड़ जाने के कारण मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं।

कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में आज पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलों के पवित्र जल, पंचगव्य व पंचामृत के 108 कलशों से श्रीहरि का बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग अभिषेक किया जाएगा। इसके उपरान्त गजानन स्वरूप में श्रीहरि के अलौकिक दर्शन होंगे।

इस अवसर पर फूल बंगला छप्पन भोग, हरिनाम संकीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का शुभारम्भ हो जाएगा। स्नान यात्रा के बाद 15 दिन के लिए मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएंगे। श्रीहरि 18 को नयन उत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में शैलेन्द्र अग्रवाल, राहुल बंसल, कांताप्रसाद अग्रवाल, आशु मित्तल, स्वाति अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, देवेन्द्र गर्ग, बृजेश अग्रवाल, त्रिलोकचंद अग्रवाल, नवीन सिंघल, विकास बंसल लड्डू, राजीव मल्होत्रा, प्रदीप शर्मा, अर्चना कुकरेजा, श्रुति बंसल, सूरज वर्मा, गौरव अग्रवाल, ज्योति बंसल आदि पस्थित थीं।

यह होंगे विशेष आयोजन

  • 4 जूनः श्री श्रीजगन्नाथ महाभिषेक (स्नान यात्रा)।
  • 16 जूनः सिंधी बाजार से बेलनगंज तिराहा तक आमंत्रण यात्रा।
  • 17 जूनः बल्केश्वर महादेव मंदिर से श्रीजगन्नाथ मंदिर, कमला नगर तक आमंत्रण यात्रा।
  • 18 जूनः नयन उत्सव
  • 19 जूनः श्रीजगन्नाथ महाभोग उत्सव।
  • 20 जून श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव, बल्केश्वर महादेव मंदिर मंदिर से प्रारम्भ।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: