Home » पॉवर लिफ्टिंग का नेशनल विनर रहा खिलाड़ी प्रदीप अब खिला रहा है भैंसों को चारा, जाने क्यों

पॉवर लिफ्टिंग का नेशनल विनर रहा खिलाड़ी प्रदीप अब खिला रहा है भैंसों को चारा, जाने क्यों

by pawan sharma

आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र में इंडिया में गोल्ड मेडल और एशिया में सिल्वर मेडल दिलाने वाला खिलाड़ी अब बेरोजगार है। एशिया में भारत का नाम करने वाला खिलाड़ी अब घर पर रहकर भैंसो को चारा खिला रहा है।

फतेहाबाद क्षेत्र के तांसपुरा गांव का निवासी प्रदीप शर्मा सन 2014 से अब तक भारत में पावर लिफ्टिंग गेम में गोल्ड मेडल विजेता रहा है। लगातार 2014 से अब तक भारत में गोल्ड मेडल विजेता व एशिया में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले प्रदीप शर्मा अब बेरोजगार हैं। प्रदीप शर्मा अब घर पर रहकर भैंसों को चारा खिला रहे हैं। मानो भारत में खिलाड़ियों की कोई कदर ही नहीं है।

मून ब्रेकिंग टीम ने जब एशिया में भारत को कास्य पदक दिलाने वाले प्रदीप शर्मा से बात की तो प्रदीप ने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें आर्थिक मदद आज तक नहीं मिली है। यहां तक कि कांस्य पदक और गोल्ड मेडल की जो कीमत होती है वह भी नहीं मिली है। भारतीय खिलाड़ी ने बताया कि कई बार नेताओं और अधिकारियों के चक्कर लगाए हैं लेकिन आज तक उनका हक उन्हें नहीं मिल पाया है इस वजह से उन्हें मजबूरियों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण रोजमर्रा का अभ्यास करने वाला समय भी नहीं मिल पा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment