Home » नैचरोपैथी योग सेंटर पर किया आसनों का अभ्यास

नैचरोपैथी योग सेंटर पर किया आसनों का अभ्यास

by admin
Practiced asanas at Naturopathy Yoga Center

आगरा। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फादर फरेरा नैचरोपैथी योग सेंटर की ओर से योग दिवस के अवसर पर सेंट मैरी चर्च में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फादर फरेरा नैचरोपैथी योग सेंटर की ओर से योग दिवस के अवसर पर सेंट मैरी चर्च में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध योग गुरु और सेंट पीटर्स कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल फादर जॉन फ़रेरा ने योग आसनों का अभ्यास कराया।

इस मौके पर महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं। सभी ने अलग-अलग योग आसनों का अभ्यास किया जिसमें सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, स्पाइनल ट्विस्ट, कपोतआसन , प्राणायाम शामिल रहे।

Practiced asanas at Naturopathy Yoga Center
प्रसिद्ध योग गुरु और सेंट पीटर्स कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल फादर जॉन फ़रेरा ने योग आसनों का अभ्यास कराया।

योग दिवस के अवसर पर फादर फरेरा ने योग के महत्व पर भी प्रकाश डाला। जिसमें उन्होंने हर बीमारी के लिए योग के माध्यम से समाधान की बात कही। उनका कहना था कि योग से सभी बीमारियों का इलाज संभव है।

अगर हम लोग रोज योगाभ्यास करते हैं तो हम बेहतर स्वास्थ्य, मन में शांति और अपने जीवन में खुशी ला सकते हैं। योग हमको तनाव मुक्त करता है और एक बेहतर जीवन जीने की कला को सिखाता है। योग दिवस के इस कार्यक्रम में फादर ने नेचुरोपैथी के लाभ के विषय में भी प्रकाश डाला और सभी से योग को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment