Home » आरएसएस के मथुरा के महानगर प्रचारक को दरोगा ने पीटा, एसएसपी ने किया निलंबित

आरएसएस के मथुरा के महानगर प्रचारक को दरोगा ने पीटा, एसएसपी ने किया निलंबित

by admin
Pracharak of RSS of Mathura was beaten up by the inspector, the SSP suspended

बरेली। आरएसएस के मथुरा महानगर प्रचारक को चेकिंग के नाम पर दरोगा ने पीटा। स्वयंसेवकों ने हाईवे किया जाम। एसएसपी ने किया दरोगा को निलंबित।

मामला बरेली की करगैना चौकी का है। मथुरा के महानगर प्रचारक आर्येंद्र कुमार बरेली के रहने वाले हैं। गुरुवार को वह किसी काम से बरेली में ही थे। शाम के समय वह करगैना पुलिस चौकी क्षेत्र से होकर काम से जा रहे थे। वह बाइक पर थे। तभी चौकी पर तैनात दरोगा अंकित ने उन्हें रोक लिया। सिपाहियों ने कहा कि चेकिंग चल रही है। इसी बीच दरोगा उनकी बाइक का चालान करने लगा।

एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार, महानगर प्रचारक ने दरोगा को अपना परिचय दिया। बताया कि मां का इलाज कराने आए हैं। उसी संबंध में वह कहीं जा रहे हैं। आरोप है कि दरोगा ने उनकी एक न सुनी। उनसे अभद्रता कर दी। इस पर उनके बीच नोकझोंक हो गई।

आरोप यह भी है कि दरोगा ने इसी दौरान उनकी पिटाई कर दी। तब महानगर प्रचारक ने इसकी जानकारी वरिष्ठ पदाधिकारियों को दी। इसके बाद बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए। जानकारी पर आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप, बिथरी के विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा भी आ गए।

कार्यकर्ताओं ने बंदायू हाईवे पर जाम लगा दिया। नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख सीओ किला फोर्स के साथ पहुंच गए। काफी हंगामा हुआ। सांसद की पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई। काफी देर बाद सीओ ने सांसद और कार्यकर्ताओं को बताया कि एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए।

Related Articles

Leave a Comment