Home » पांच दिवसीय कीर्तन सत्संग समापन पर पुष्पवर्षा के साथ निकली प्रभातफेरी

पांच दिवसीय कीर्तन सत्संग समापन पर पुष्पवर्षा के साथ निकली प्रभातफेरी

by admin

आगरा। पांच दिवसीय कीर्तन सत्संग की अमृत वर्षा के समापन पर पांचवे दिन स्वामी टेऊराम आश्रम केदार नगर पर सुबह अमृत बेले हजारों संगते स्वामी टेऊराम साहिब की सवारी के दर्शन कर प्रभात फेरी में शामिल हई। पूरे क्षेत्र में प्रभातफेरी का पुष्पवर्षा के साथ जगह जगह स्वागत हुआ। प्रभु के गुणगान सत्संग करते सभी श्रद्धालु साथ चले। प्रभात फेरी के आश्रम पहुचने पर श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठ का भोग हुआ।

अलौकिक सत्संग कीर्तन में बाहर से आये संतों ने ज्ञान की अमृत वर्षा की। अमृतमई वाणी सुनाकर संगत मंत्रमुग्ध हो गयी। पूज्य स्वामी जय देव महाराज दिल्ली, संत हरिओम जी ग्वालियर, संत प्रतापराय जी मुरैना, संत छोटूराम जी डबरा, संत दीपक जी दिल्ली, संत मानिक लाल जी, संत बल्लू जी सभी ने अपने सत्संग में हाजिरी लगाकर संगतो को भावविभोर किया।

स्वामी टेऊ राम तुहिन्जी दया घुरजे, दीन दयाला हरि कृपाला कबहू मुझे ना बिसारो, मुझे पहले ना सुध होई उम्र रस भोग मे खोई, किया दीदी भगवन्ती साजनानी द्वारा भजनमयी प्रस्तुति के बीच सभी संतों का सम्मान सत्कार किया गया। सांई की विशाल आरती के साथ सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर दीपक कुमार, हेमंत भोजवानी, जयप्रकाश धर्माणी, श्याम भोजवानी, श्यामसुंदर मोहनानी, अशोक कुमार, तीर्थ वरलानी, नरेश लखवानी आदि मौजूद रहे।

Related Articles