Home » मेले में अश्लीलता, लुट रहे है नोट, वीडियो वायरल

मेले में अश्लीलता, लुट रहे है नोट, वीडियो वायरल

by pawan sharma

आगरा । एत्मादपुर में इन दिनों कंस मेले का आयोजन किया जा रहा है।यह कंस मेला ऐतिहासिक है और इस मेले की अपने आप में एक गरिमा है मगर पिछले 2 सालों से ऐसा देखा जा रहा है कि एत्मादपुर में आयोजित हो रहे कंस मेले का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।मेले में जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है। ऐतिहासिक मेले की गरिमा और आचार संहिता उल्लंघन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऐतिहासिक मेले की गरिमा और आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सांस्कृतिक मंच पर बार बालाओं के अश्लील ठुमके और जमकर अश्लीलता भी परोसी जा रही है।दरअसल पिछली बार इसी मंच पर सपा नेत्री के नाच पर चेयरमैन द्वारा नोट उड़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। बावजूद इसके जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की।यही वजह है कि इस साल भी कंस मेले में चुनाव आयोग और प्रशासन की लापरवाही से यहां पर अश्लीलता परोसी जा रही है।

परंपरागत मेले में अश्लीलता का प्रदर्शन और पब्लिक नोट लुटाते हुए दिख रही हैं।ऐसे में सवाल यह उठता है कि कंस मेले में आचार संहिता का उल्लंघन और अश्लीलता परोसने वालों पर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग का चाबुक कब तक चलेगा।

Related Articles

Leave a Comment