आगरा। आगरा बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस के पास करीब 40 साल करीब 10,12 परिवार झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे हैं जिनको प्रशासन द्वारा कभी ना कभी धमकाया जाता है अपनी झुग्गी झोपरी छोड़ कर चले जाओ नहीं तो तुम्हारे घरों पर बुलडोजर चला देंगे।
झुग्गी झोपड़ी वालों की समस्या को देख कर सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने इन लोगों की मदद के रूप में उनके बच्चों को डाइट परिसर स्थित स्कूल में दाखिला करा दिया था उन्हीं की निगरानी में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं एवं और भी बहुत से सांस्कृतिक कार्य सीख कर बड़े मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने बताया इन लोगों के पूर्वज फैजाबाद अयोध्या के रुदौली कस्बे से पलायन करके 40 साल पहले आगरा आए थे तभी से यह लोग यहां झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं उन्होंने बताया पुलिस का खुफिया विभाग भी इन लोगों की कई बार जांच करा चुका है एवं समुदाय का मुख्य कार्य घरों और दुकानों पर नींबू मिर्च बांधना है।
आज इसी संबंध में नरेश पारस ने आगरा डीएम को झुग्गी वालों को साथ लेकर एक ज्ञापन सौंपा उसमें उन्होंने मांग की है प्रशासन इन लोगों हालत देखकर सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाए जिससे यह लोग अपना और अपने बच्चों का जीवन यापन अच्छी तरह से कर सकें।
आगरा डीएम की अनुपस्थिति में वंदिता श्रीवास्तव एसीएम द्वितीय आगरा ने इन लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द जांच कराकर इन लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी