Home » ट्विटर पर गर्माई राजनीति : भाजपाइयों ने प्रियंका गांधी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ करने को दी तहरीर

ट्विटर पर गर्माई राजनीति : भाजपाइयों ने प्रियंका गांधी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ करने को दी तहरीर

by admin

आगरा। अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के कोरोना संक्रमण पर आगरा को लेकर किया गए ट्वीट से राजनीति में घमासान मचा हुआ है। प्रियंका गांधी के इस ट्वीट से गरमाई राजनीति के बाद भाजपाई और उनके अनुसांगिक संगठनों ने कांग्रेस महासचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष गोविंद चाहर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता सदर थाने पहुँचे जहाँ गोविंद चाहर ने प्रियंका गांधी की ओर से ट्विटर पर डाली गई झूठी पोस्ट जो आगरा कोरोना संक्रमण के आकड़ो से संबंधित थी, उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी और मुकदमा दर्ज न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 48 घंटो में आगरा में 28 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु होने की ट्विटर पर पोस्ट डाली थी जिसके बाद राजनीति के साथ साथ जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिला अधिकारी पीएन सिंह को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी और ट्वीट करके सही आकडों की जानकारी दी।

लगातार प्रियंका गांधी की ओर से निराधार हो रहे ट्वीट से किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष गोविंद चाहर आक्रोशित है। मंगलवार शाम को गोविन्द चाहर अपने समर्थकों के साथ सदर थाने पहुँचे और प्रियंका गांधी के खिलाफ झूठी पोस्ट डालकर आगरा की छवि धूमिल करने को लेकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

गोविंद चौहान का कहना था कि इस पूरे मामले को लेकर आगरा के जिला अधिकारी ने उनके ट्वीट पर कोरोना संक्रमण की आगरा की वास्तविक जानकारी दी और बताया कि 48 घंटों में 28 कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु नहीं हुई है। यह झूठी खबर है लेकिन इसके बावजूद इस ट्वीट का खंडन नहीं किया गया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस तरह के झूठे ट्वीट कर आगरा शहर की छवि धूमिल कर रही है और कोरोना के झूठे आंकड़े दिखाकर शहर की जनता को भयभीत करने का प्रयास कर रही हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोरोना संक्रमण काल में झूठी पोस्ट डालने व कोरोना महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

Related Articles