Home » जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पुलिसकर्मियों पर हमला, सर्च अभियान जारी

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पुलिसकर्मियों पर हमला, सर्च अभियान जारी

by admin
Policemen attacked in Jammu and Kashmir's Anantnag, search operation continues

जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में गुरुवार देर शाम आतंकियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया गया। न्यूज़ एजेंसी ए एन आई ( ANI) द्वारा ट्वीट पर यह जानकारी दी गई कि अनंतनाग ( Anantnag) के लाज़ीबल ( Laljibal) के पास पुलिस की टीम पर गुरूवार रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर आतंकियों ( Terrorists) ने फायरिंग कर दी है। वहीं इस घटना में एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हमले के बाद मौजूदा स्थितियों से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मियों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर ली गई। वहीं हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों द्वारा अभियान छेड़ दिया गया है।

गौरतलब है कि 30 जून को भी जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के चिम्मर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी और इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। दरअसल सुरक्षाकर्मियों को सूचना मिली थी कि आतंकी क्षेत्र में छुपे हुए हैं जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी और सुरक्षाबलों से आतंकियों की मुठभेड़ हो गई। वहीं 28 जून को लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नदीम अबरार को गिरफ्तार कर लिया गया था।

सिर्फ 30 जून को ही नहीं बल्कि इससे पहले 27 जून को भी आतंकियों ने अवंतीपोरा के हरिपरिग्राम इलाके में पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद उनकी पत्नी और बेटी की गोली मारकर घायल कर दिया गया था लेकिन एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं पत्नी और बेटी की इलाज के दौरान कुछ ही समय के अंतराल पर मौत हो गई।बहरहाल गुरुवार को पुलिसकर्मियों पर हुए आत्मघाती हमने को लेकर सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles