Home » एत्मादपुर तहसील में प्रदर्शन के लिए पहुंचे सपाइयों को पुलिस ने रोका, जमकर हुई नारेबाजी

एत्मादपुर तहसील में प्रदर्शन के लिए पहुंचे सपाइयों को पुलिस ने रोका, जमकर हुई नारेबाजी

by pawan sharma

आगरा। तहसील एत्मादपुर में विधानसभा अध्यक्ष पिंकी फौजी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता योगी सरकार की नीति और तमाम योजनाओं के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने पहुंचे जहां पहले से ही भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने उन्हें तहसील परिसर के गेट में ही रोक दिया जिसके बाद तहसील परिसर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

सपा मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एलान के बाद आज यूपी के सभी तहसीलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करना था लेकिन इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली थी। यही एत्मादपुर तहसील में देखने को मिला। विधानसभा अध्यक्ष पिंकी फौजी के नेतृत्व और जिला महासचिव शिवराम यादव की मौजूदगी में पहुंचे सपाइयों ने जैसे ही तहसील के गेट में प्रवेश किया वैसे ही पहले से मौजूद पुलिस बल ने उन्हें एसडीएम कार्यालय तक पहुंचने से रोक दिया जिसके बाद सपाइयों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी, साथ ही सपा नेताओं ने योगी सरकार को जमकर कोसा।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस जंगी प्रदर्शन का ऐलान करते हुए कहा था कि उनके कार्यकर्ता व नेता कोरना नियमों का पालन करते हुए निजीकरण किये जाने, नौकरी में संविदा लागू करने, जीएसटी व कानून के मुद्दे पर घेरने के लिए प्रदर्शन करेंगे लेकिन एत्मादपुर तहसील में सपाइयों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। काफी देर नारेबाजी के बाद जिला महासचिव और विधानसभा अध्यक्ष तथा चेयरमैन एत्मादपुर राकेश बघेल ने एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

Related Articles