आगरा। एत्मादपुर के बरहन में उस समय पुलिस के होश उड़ गए जब उन्हें सूचना मिली कि कार में किसी को अपहरण करके ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल की ओर दौड़ लगा दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार सवार को पकड़ लिया। पुलिस युवक को थाने ले आई। पकड़ा गया युवक शराब के नशे में था और अपहरण की सूचना गलत निकली।
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जाता है कि बैनई गांव से तेज रप्तार में कार लेकर गुजरा जिससे एक श्वान चपेट में आ गया। कई ग्रामीण बच गए। ग्रामीणों ने मुताबिक युवक की कार के पीछे एक इको कार भी थी जिसमे पांच लोग सवार थे। शराबी युवक ने कार को बैनई के समीप नगला ताज को जाने वाले कच्चे डगरे पर मोड़ दिया। ग्रामीणों ने समझा गाड़ी में बदमाश किसी की पकड़ लेकर जा रहे है। ग्रामीणों ने कार के पीछे दौड़ लगा दी , शराबी ने कार को कच्चे डगरे में उतार दिया जब तक सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और कार को युवक ने खेत में कुदा दिया और शराबी खेत में रखी करब में छुप गया।
ग्रामीणों ने काफी खोज बीन की तो युवक करब के नीचे से निकला ग्रामीण युवक को अपहरणकर्ता समझ रहे थे। जब युवक को पुलिस थाने लेकर अाई तो युवक ने जानकारी दी कि वह शराब के नशे में है। उसको गांव में तेज गाड़ी चलाने पर ग्रामीणों ने रोकना चाहा तो उसने कार भगाना शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस युवक से पूछताछ कर रही थी। पूछ ताछ में युवक ने अपना नाम भूपेंद्र त्यागी बरहन बताया है। विनोद कुमार का कहना है कि शराब में नशे में युवक मिला है। उससे पूछताछ की रही है। अपहरण की झूठी बात है।