आगरा। पिनाहट के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत स्हाईपुरा के पास ईट भट्टे से 2 दिन पूर्व एक युवक युवती को अगवा कर ले गया था। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग थी। अगवा किशोरी को पुलिस ने बरामद कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत स्हाईपुरा के पास ईट भट्टे पर परिवार के साथ मजदूरी कार्य करने वाली 18 वर्षीय युवती को पास के ही दूसरे भट्टे पर मजदूरी कार्य करने वाला आरोपी युवक रमाकांत निवासी सहपऊ हाथरस 2 दिन पूर्व बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया था। अचानक गायब हुई किशोरी को परिजनों ने खोजा। पता चलने पर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सोमवार शाम को पुलिस ने जनपद हाथरस के सहपऊ से अगवा युवती को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं आरोपी युवक पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया। बरामद युवती को पुलिस थाने लेकर पहुंची जहां पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गई है। वहीं आरोपी युवक को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9