Home » बदमाशों की दस्तक को लेकर पुलिस ने खंगाले बीहड़ किनारे खेत, ग्रामीणों को किया सचेत

बदमाशों की दस्तक को लेकर पुलिस ने खंगाले बीहड़ किनारे खेत, ग्रामीणों को किया सचेत

by admin

पिनाहट। आगरा जनपद में पुलिस बदमाशों पर कार्रवाई करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एसएसपी आगरा बबलू कुमार के आदेश पर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और ताबड़तोड़ बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है, वहीं थाना बसई अरेला पुलिस द्वारा बदमाशों की सूचना पर पुलिस द्वारा कांबिंग की गई। लूट, डकैती, चोरी, पशु चोरी की बढ़ती घटनाओं एवं 10 दिन पूर्व गांव काकड़खेड़ा खदरिया में अज्ञात बदमाशों द्वारा काम से लौट रहे मजदूर के साथ मारपीट कर रुपए छीन लिए थे।

क्षेत्र में बदमाशों की दस्तक की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई थी। सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए थानाध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह एवं थानाध्यक्ष पिढोंरा सुनील कुमार एवं संयुक्त पुलिस फोर्स के साथ ग्राम काकरखेड़ा, खदरिया, नयाबास, नगलाभरी के आसपास बाजरा खेतों एवं बीहड़ में कॉम्बिग की गई। मुख्य स्थानों को पूरी तरह से खंगाला गया साथ ही खेतों पर काम कर रहे किसानों को एवं ग्रामीणों को उपरोक्त आपराधिक घटनाओं के संबंध में अवगत कराते हुए उनकी रोकथाम के उपाय एवं पुलिस का अपेक्षित सहयोग दिए जाने के लिए अनुरोध किया गया।

वहीं पुलिस द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी आपराधिक व्यक्तियों की सूचना के लिए समय पर पुलिस को सूचित करें। क्षेत्र में फैल रही अफवाहों एवं झूठी सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए ग्रामीणों को सचेत किया।

Related Articles