Home » बियर से भरा कैंटर लूटने की घटना का पुलिस ने किया ख़ुलासा, एक्सप्रेसवे पर करते थे वारदात

बियर से भरा कैंटर लूटने की घटना का पुलिस ने किया ख़ुलासा, एक्सप्रेसवे पर करते थे वारदात

by admin
Police disclosed the incident of robbing a canter full of beer, used to commit incidents on the expressway

Mathura. यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन-125 पर बाइक सवार लुटेरों द्वारा हथियार के बल पर 700 पेटी बियर से भरा कैंटर लूटे जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से लूटी हुई बियर, तमंचा, वारदात में शामिल मोटरसाइकिल व नगदी बरामद किये है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इटावा के जसवंत नगर निवासी शिवकुमार पुत्र भीकम सिंह कैंटर चालक हैं। क्लीनर कासगंज निवासी पिंटू के संग ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से 700 पेटी बियर की लेकर मैनपुरी में सरकारी गोदाम के लिए चले। 1 मई की 12:30 बजे एक्सप्रेस के बलदेव में माइल -125 के पास कैंटर का टायर फट गया। चालक और क्लीनर ने टायर बदलने लग गए। सही होते ही कैंटर पर चढ़े तो बाइक सवार तीन लुटेरे आए और हथियार तान दिए।

चालक और क्लीनर से मारपीट करते हुए 27 सौ रुपये और दो मोबाइल लूट लिया। इसके बाद दो लुटेरों ने चालक और क्लीनर को बंधक बनाकर कैंटर को लेकर चलने लगे। कैंटर माइल स्टोन-132 पर पहुंचा ही था कि फिर टायर फट गया। टायर फटने के बाद तीनों लुटेरे कैंटर छोड़कर भाग खड़े हुए। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि अन्य लुटेरों की तलाश की जा रही है। कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-

श्याम सुंदर पुत्र डोरीलाल, जतिन गोला पुत्र बलबीर सिंह और पुष्पेंद्र पुत्र हरचरण सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक इस पूरे गिरोह का सरगना श्याम सुंदर है जो अपने साथियों के साथ एक्सप्रेसवे व हाईवे पर चलने वाले ट्रक और केंटरो की लूट करता है। पुलिस के मुताबिक यह लुटेरे हाईवे और एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक और केंटरो कि पीछे से तिरपाल को काटकर यह देख लेते हैं कि उस ट्रक व कैंटर में क्या माल रखा हुआ है और उसी केंटर व ट्रक को निशाना बनाते हैं जिसमें तुरंत बिकने वाला सामान हो ताकि उसे आसानी से बेचा जा सके।

पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का सरगना श्याम सुंदर हाल ही में एक लूट के मामले में जेल से बाहर आया है। बाहर आते ही अपने साथियों के साथ वारदात करना शुरू कर दिया। आरोपी श्यामसुंदर चालाक है इसीलिए घटना के दौरान अपने साथ अपने मोबाइल को नहीं ले जाता है जिससे कोई उस तक पहुंच ना सके। फिलहाल सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles