Home » पेशी से लौटते पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, एक पुलिसकर्मी की मौत

पेशी से लौटते पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, एक पुलिसकर्मी की मौत

by admin
Police car returning from muscle collided, one policeman died

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सड़क हादसे में उत्तराखंड पुलिस के एक जवान की मौत हो गई, जबकि 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी मनीष मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड के नैनीताल से पांच पुलिसकर्मी तीन कैदियों को पेश करने के लिए हरियाणा गए थे। अदालत में कैदियों की पेशी होने के बाद बागपत के रास्ते उत्तराखंड लौट रहे थे। तभी पीछे से एक ट्रक ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण हादसा हो गया।

एसपी ने बताया कि इस सड़क हादसे में गाड़ी में सवार पांच पुलिस वालों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें एक की मौत हो गई और चार पुलिस वाले घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गाड़ी में बैठे तीनों कैदियों को भी हादसे में चोट लगी है।

Related Articles