आगरा। पुलिस ने ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी अनवर और चेतन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रितिका के परिजनों की तहरीर पर हत्या का अभियोग पंजीकृत किया थाऔर चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जबकि अनवर और चेतन नाम के आरोपी फरार थे । जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई थी। आज पुलिस टीम को सफलता मिल गई।
गौरतलब है कि ताजगंज थाना क्षेत्र के ओम श्री अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से ब्लॉगर रितिका को फेंक कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने घटना वाले दिन ही पति आकाश, काजल और कुसुमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि आज गिरफ्त में आये अनवर और चेतन दोनों हत्यारोपियों से गहन पूछताछ की है। जिनसे पुलिस को हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली हैं, साथ ही जो भी नए तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।