आगरा। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने कार्रवाई कर शातिर अपराधी को जेल भेजा है। पुलिस ने जब उसके बारे में छानबीन की तो पता चला कि वह पूर्व में लूट के मुकदमे में वांछित था।
जानकारी के अनुसार रविवार को थानाध्यक्ष पिढौरा प्रभु दयाल सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार क्षेत्र के जेएन पब्लिक स्कूल गोपालपुरा के पास मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन की पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान संदिग्ध एक संदिग्ध युवक को पुलिस कर्मियों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। वह भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। पुलिस तलाशी में पकड़े गए अभियुक्त से एक अवैध तमंचा सहित कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम ओमप्रकाश उर्फ मच्छर पुत्र रामनाथ निवासी गांव कल्याणपुरा थाना पिनाहट बताया। पुलिसकर्मी अभियुक्त को लेकर थाने पहुंची, जहां युवक के अपराध इतिहास के बारे में जानकारी की गई तो पता चला सिकंदरा थाना क्षेत्र में लूट के मुकदमे दर्ज है।
पुलिस ने शातिर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया है। शातिर अपराधी युवक को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल रामदेव, आरक्षी मोहम्मद अनीस, मौजूद रहे।