Home » 2 लाख के कपड़े चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

2 लाख के कपड़े चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

by admin

आगरा। कपड़ा शोरूम के गोदाम से लाखों रुपए की कीमत के कपड़े चुराने वाले गिरोह को एमएम गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्रीय थाना पुलिस ने इस गिरोह में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 17 बंडल कपड़े बरामद किये हैं इनकी कीमत करीब ₹2 लाख बताई जा रही है और ₹24000 की नकदी भी बरामद की है। पुलिस की गिरफ्त में आये इन शातिरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। इस गिरोह के पकड़े जाने से थाना एम एम गेट क्षेत्र में व्यापारी प्रमोद कुमार के कपड़े के गौदाम में हुई चोरी का भी खुलासा हो गया है।

सीओ कोतवाली ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर चोर बाग मुजफ्फर खां में खड़े है। अगर जल्दी कार्यवाही हो तो उन्हें पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबन्दी कर कार्यवाही की और चार शातिर चोर
फहीम, जीशान, आशीष अग्रवाल और विवेक तिवारी को पकड़ लिया गया। इन शातिर बदमाशो से 17 बंडल कपड़े के बरामद किए है।

सीओ कोतवाली ने बताया कि यह शातिर चोर गोदाम से चुराए कपड़ों की बाजार में सेल लगाकर सस्ते दामों में बेच देते है। इस गिरोह में शामिल तीन अन्य बदमाश अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment