Home » बेसहारा पशुओं को ट्रक में भरकर ले जा रहे बदमाशों को पुलिस और ग्रामीणों ने खदेड़ा

बेसहारा पशुओं को ट्रक में भरकर ले जा रहे बदमाशों को पुलिस और ग्रामीणों ने खदेड़ा

by admin

आगरा के थाना फतेहाबाद के अंतर्गत गांव रिहावली के जंगल मे बेसहारा पशुओं को एकत्रित कर ट्रक में लादकर ले जाते समय ट्रक का पहिया मिट्टी में धंस जाने के कारण और ग्रामीणों को जानकारी प्राप्त हो जाने पर बदमाश की घेराबंदी करते समय बदमाश ट्रक को छोड़कर भागने में सफल हो गए।ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत शुक्रवार की रात रिहावली के जंगल मे एक विशेष जाति के लोगों को देखा गया था जिनके पास कुछ गौवंश जानवर भी थे। शाम को आसपास के बेसहारा पशुओं को एकत्रित कर ट्रक में लोड कर चल दिए। ट्रक लीक से हटकर चलने के कारण ट्रक का पहिया मिट्टी मे धंस गया। इसके बाद उन लोगों ने एक मैक्स गाडी को बुलाया गया। तभी ट्रक की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग गए और पुलिस को सूचना देते हुए बदमाशों की घेराबंदी करने लगे। लेकिन बदमाशों को जानकारी होने के कारण बदमाश भाग खडे हुए।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सागर, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार गौतम पुलिस बल के साथ पहुंच कर मौके से एक ट्रक बरामद किया गया है। पुलिस मोटर अधिनियम एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर रही है।

Related Articles