Home » पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो गिरफ़्तार चार फ़रार

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो गिरफ़्तार चार फ़रार

by pawan sharma

आगरा। मुखबिर की सूचना पर थाना फतेहाबाद में क्षेत्रीय पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ को संयुक्त कार्यवाही में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए बदमाशों की घेराबन्दी की। घेराबंदी के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान कई बदमाश भागने में सफल रहे लेकिन दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। इस संबंध में एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी और पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इन बदमाशों से चोरी की बाइक, मोबाइल, सोने चांदी के आभूषण और नगदी बरामद की है।

शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे करीब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फिरोजाबाद की ओर से आ रहे बदमाशो की घेराबंदी करने के लिए मुखबिर के बताये स्थान पर बेरियर लगा दिया। दूसरी ओर से बाइक पर आ रहे बदमाश पुलिस को देखकर पीछे की ओर भागने लगे। इस बीच एसटीएफ और पुलिस की बदमाशों से साहसिक मुठभेड़ हो गई। हथियारों से लैस बदमाश पुलिस से काफी देर तक मुकाबला करते रहे लेकिन आखिर में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

हिरासत में लिये गए दोनों अभियुकतों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अभियुक्‍तों से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा कर सकती है। बता दें कि कस्‍बे में हुईं कई वारदातों ये अभियुक्‍त शामिल रहे थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त प्रवेश उर्फ पोदी निवासी बुढाना, थाना ताजगंज और योगेश निवासी मोहल्‍ला टोला कस्‍बा फतेहाबाद, स्‍थाई निवासी गांव बेगनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही चार लोग विनेश कुमार,श्‍यामू यादव, राधे उर्फ फौजी यादव, निवासी निर्भय की गढ़ी पचोखरा एवं अजय चौहान निवासी नगला गोबर थाना बरहन, एत्‍मादपुर मुठभेड़ के बाद फरार होने में
कामयाब रहे।  

पुलिस ने इस मुठभेड़ के दौरान बदमाशो से दो मोटर साईकिल जिसमें एक अपाचे मोटर साईकिल थाना फतेहाबाद क्षेत्र से चोरी की गयी थी तथा एक मोटर साईकिल पैशन प्रो थाना सदर बाजार, आगरा क्षेत्र से लूटी गयी थी बरामद की गई। दो अदद मोबाइल जिसमें एक मोबाइल लूट से सम्बन्धित है। दो अदद तमंचे, दो जिन्दा कारतूस और दो खोखे बरामद किए है इतना ही नही एक जोड़ी पायल, दो जोडी बिछियां 3200 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पिछले दिनों फतेहबाद की एक फैक्ट्री स्वामी के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। वही दूसरी घटना शिवजी नगर की है जहाँ से अभियुक्तों ने एक घर मे चोरी की वारदात को अंजाम देकर सोने चांदी ओलके साथ नगदी लूट ली थी। पुलिस ने पकड़े गए दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है और फरार बदमाशो की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिये है।

Related Articles

Leave a Comment