Home » ‘जनता कर्फ्यू’ का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सड़क पर

‘जनता कर्फ्यू’ का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सड़क पर

by admin

आगरा। रविवार को कोरोना वायरस को मात देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ़्यू की अपील के चलते ताजनगरी की सड़कों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ था। सुबह 9 बजे के बाद शहर में कुछ लोग सड़कों पर दिखे तो पुलिस प्रशासन ने भी कमान संभाल ली। लोगों के सड़को पर दिखने की सूचना मिलते ही एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे शहर की सड़कों पर निकल पड़े। उन्होंने एमजी रोड के साथ शहर के कई प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सड़कों पर लोग नजर आए तो उन्होंने रोककर सड़क पर निकलने का कारण पूछा। कुछ लोग गैर जरूरी काम से निकले थे तो एसपी सिटी ने सख्ती दिखाई और उन्हें वापस घर भेजा।

रविवार को जनता कर्फ्यू के बीच शहर में एडीजी अजय आनंद, एसएसपी बबलू कुमार और डीएम पीएन सिंह ने भी जायजा लिया। तीनों अफसरों ने जनता कर्फ्यू के बीच शहर की नब्ज टटोली। इस दौरान उन्हें भी शहर की सड़कों पर सन्नाटा मिला और लोगों से अनावश्यक न निकलने की अपील की।

गौरतलब है कि कोरोना से निपटने के लिए एक दिवसीय जनताआ कर्फ्यू की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, जिससे लोग घरों में रहे और कोरोना को फैलने से रोका जा सके। फिलहाल जनता कर्फ्यू को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है और अनावश्यक रूप से बाहर घूमने के लिए निकल रहे लोगों को वापस भेज घर में ही रहने की अपील कर रहा है।

Related Articles