आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पड़ुआपुरा,देवगढ़ में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर ग्रामीण क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव की शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। चुनाव के समय कोई बवाल की स्थिति पैदा ना हो जिसे लेकर पुलिस द्वारा पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। जिसे लेकर रविवार की शाम क्षेत्राधिकारी पिनाहट दिनेश कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह एवं पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के गांव पड़ुआपुरा, देवगढ़ में पैदल फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को चेतावनी दी गई कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान पुलिस फोर्स के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।