Home » 24 घण्टे के लिए पीएनजी का आपूर्ति रहेगी बन्द, इन क्षेत्रों के 20 हज़ार से अधिक घर होंगे प्रभावित

24 घण्टे के लिए पीएनजी का आपूर्ति रहेगी बन्द, इन क्षेत्रों के 20 हज़ार से अधिक घर होंगे प्रभावित

by admin
PNG supply will be closed for 24 hours, more than 20 thousand houses in these areas will be affected

Agra. अगर आपकी रसोई में पीएनजी कनेक्शन है और रसाेई का चूल्‍हा पीएनजी से चल रहा है तो आप सावधान हो जाये। अपने घर पर रसोई गैस सिलेंडर का इंतजाम कर लें, नहीं तो आपकों मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल पीएनजी की सप्‍लाई करने वाली ग्रीन गैस कंपनी लिमिटेड ने शहर में उपभोक्‍ताओं को एसएमएस अलर्ट भेजा है। अलर्ट के मुताबिक शनिवार रात से लेकर रविवार रात 10 बजे तक पीएनजी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

ग्रीन गैस लिमिटेड ने इसके पीछे वजह है कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ग्रीन गैस लिमिटेड के सीएनजी मदर स्टेशन पर रखरखाव कार्य शनिवार रात 10 बजे से शुरू होना बताया है, जो रविवार रात 10 बजे तक चलेगा। इस बीच सीएनजी स्टेशन से आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इसके लिए ग्रीन गैस लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को मैसेज भी भेजे है।

इस रखरखाव के कार्य में हाईवे के दोनों ओर के कई क्षेत्रों की पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) आपूर्ति बाधित हो सकती है। इससे प्रभावित होने वाले घरों की संख्या 20 हजार अनुमानित है। इनकी आपूर्ति के लिए वैकल्पिक माध्यम भी अपनाए जाएंगे। वहीं वाहनों को सीएनजी के लिए दूसरे स्टेशन तलाशने होंगे।

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सीएनजी स्टेशन शहर का सबसे पहला सीएनजी स्टेशन है। इसकी नियमित देखरेख के लिए 24 घंटे का ब्रेक लिया जा रहा है, जिससे सिकंदरा से लेकर कमला नगर तक हाईवे के दोनों ओर के क्षेत्र में पीएनजी आपूर्ति बाधित रहने की आशंका ग्रीन गैस लिमिटेड ने जताई है। इसके साथ ही सीएनजी स्टेशन से छोटे बड़े आठ हजार वाहनों को प्रतिदिन 40 हजार किलोग्राम गैस उपलब्ध कराई जाती है। ये कार्य पूरी तरह बाधित रहेगा।

यहां से घरों को होने वाली पीएनजी आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए ग्रीन गैस लिमिटेड वाहनों में सिलिंडर रखकर उनके माध्यम से लाइन को आपूर्ति देने की योजना बना रहा है। ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि रखरखाव कार्य 24 घंटे चलेगा, जिस दौरान सीएनजी स्टेशन से वाहनों को आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इसके साथ ही यहां से होने वाली 20 हजार घरों की आपूर्ति भी बाधित हो सकती है। उपभोक्ताओं को मुश्किल न हो इसके लिए लाइन को वैकल्पिक माध्यम से आपूर्ति दी जाएगी।

ये क्षेत्र हो सकते हैं प्रभावित

सिकंदरा, आवास विकास, सुलभ विहार, बोदला, महर्षिपुरम, भावना एस्टेट आस-पास, खंदारी, निर्भय नगर, शास्त्रीनगर, केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड, लायर्स कालोनी, सूर्य नगर, सिविल लाइन, कमला नगर, गांधी नगर, विजय नगर आदि सम्मिलित हैं।

Related Articles