Home » पीएम मोदी IIM संबलपुर के स्थाई कैंपस का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

पीएम मोदी IIM संबलपुर के स्थाई कैंपस का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

by pawan sharma
PM Modi to lay the foundation stone for permanent campus of IIM Sambalpur

प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उड़ीसा के आईआईएम संबलपुर के स्थाई परिसर का वर्चुअल शिलान्यास करने वाले हैं। पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात का ऐलान भी किया।शुक्रवार को आई आई एम (IIM) की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की तरक्की पर आईआईएम का योगदान सराहनीय है और हमें इस पर गर्व है। वहीं पीएम मोदी ने उन लोगों से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की जो स्टार्टअप करना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर  शुक्रवार को लिखा, “कल सुबह 11 बजे, 2 जनवरी, आईआईएम-संबलपुर के स्थायी परिसर का शिलान्यास होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष रूप से मेरे विद्यार्थी मित्रों और स्टार्ट-अप की दुनिया में आने वाले लोगों को बुलाएँगे, भारत को राष्ट्रीय प्रगति के लिए आईआईएम के समृद्ध योगदान पर गर्व है।”

इस शिलान्यास के अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल, निशंक, धर्मेंद्र प्रधान, प्रताप चंद्र सारंगी और अन्य प्रबुद्ध गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

शिलान्यास समारोह में 5,000 से ज्यादा आमंत्रित लोगों की भागीदारी रहेगी। बयान में कहा गया है, “समारोह में IIM संबलपुर के अधिकारियों, उद्योग के नेताओं, शिक्षाविदों और छात्रों, पूर्व छात्रों और संकायों सहित लगभग 5000 से अधिक आमंत्रित लोग शामिल होंगे।”

वहीं PMO के अनुसार, IIM संबलपुर “फ़्लिप क्लासरूम’ ’के विचार को लागू करने वाला पहला IIM होगा। एक फ़्लिप्ड कक्षा वह जगह है जहाँ बुनियादी अवधारणाओं को डिजिटल मोड में सीखा जाता है और उद्योग से लाइव परियोजनाओं के माध्यम से कक्षा में प्रयोगात्मक शिक्षा मौजूद होती है। इस निर्माण कार्य के पूरे होने की उम्मीद अप्रैल 2022 तक है।

Related Articles