Home » हरियाली तीज पर पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

हरियाली तीज पर पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

by pawan sharma
  • श्रीचंद्रभान जी साबुन वाले सेवा ट्रस्ट द्वारा स्थापित गर्भाधान संस्कार एवं मेटरनिटी होम ने रोपे 31 पौधे

आगरा। हरियाली तीज के अवसर पर श्रीचंद्रभान जी साबुन वाले सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रताप नगर में स्थापित गर्भाधान संस्कार एवं मेटरनिटी होम की ओर से 31 पाैधे रोपे गए।

प्रताप नगर स्थित डी ब्लॉक के पार्क में सत्यमेव जयते संस्था एवं भारत विकास परिषद सुरभि शाखा के सहयोग से पौधे रोपे गए। अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि हरियाली तीज धरती को धानी चूनर ओढ़ाने का संकल्प लिया गया, जिसके अन्तर्गत अमरूद, पीपल, बरगद, बेलपत्र, जामुन आदि के 31 पौधे रोपित किये गए। सभी सदस्यों ने पौधाें के संरक्षण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर सचिव मनोज कुमार अग्रवाल, व्यवस्थापक रमेश चंद्र अग्रवाल, नरेंद्र कुमार अग्रवाल, राकेश गर्ग, विजय कुमार सर्राफ, जितेंद्र सिंह, नीलिमा शर्मा, निधि अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सीता, अंजली, मीना, गुंजन, निशि, पायल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment