Home » वसंत पंचमी पर लिया पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों को घर-घर पहुँचाने का संकल्प

वसंत पंचमी पर लिया पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों को घर-घर पहुँचाने का संकल्प

by admin

आगरा। आज ऋतुराज वसंत के आगमन, विद्या बुद्धि की देवी माँ सरस्वती के प्राकट्योत्सव एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्री राम शर्मा ‘आचार्य’ जी के अध्यात्मिक जन्म दिवस (बोध दिवस) के उपलक्ष्य में आज शहर के विभिन्न स्थानों शक्तिपीठ आँवलखेडा, शक्तिपीठ कमला नगर, शक्तिपीठ शाहदरा, चेतना केन्द्र जवाहर नगर, चेतना केन्द्र देवरी रोड, गायत्री मंदिर पाण्डव नगर, शक्तिपीठ ब्यारा (अछनेरा), चेतना केन्द्र कुण्डोल, तिकोनिया पार्क शास्त्रीपुरम, युगशक्ति गायत्री पब्लिक स्कूल अलबतिया, ऋगवेद एजुकेशन एकेडमी बिचपुरी आदि सभी जगहों पर 9 एवं 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ।

सभी आयोजन स्थालों पर सैकड़ों लोगों ने यज्ञ में आहुतियाँ डालीं तथा गुरूदेव के सद्विचारों को बैनर व पोस्टरों के द्वारा घर घर पहुँचाने एवं 40 दिवसीय साधना अनुष्ठान का संकल्प लिया। सभी स्थलों पर यज्ञ के साथ गुरूदीक्षा, पुंसवन, अन्नप्रासन, विद्यारम्भ संस्कार भी कराये गये।

चेतना केन्द्र जवाहर नगर पर प्रवीन मेहरोत्रा, डाॅ. गौरव त्रिवेदी जी, डाॅ. चन्द्र दत्त शर्मा, अतुल शर्मा, जिला युवा संयोजक गिरधर गोपाल, अरूण कुमार साहू, शक्तिपीठ कमला नगर पर कैलाष वर्मा, लाखन वर्मा, दीप्ती भार्गव, ईषांक अग्रवाल, शक्तिपीठ शाहदरा पर एस.के. मिश्रा, जिला समन्वयक सुरेश सक्सेना, जयंती प्रसाद कुशवाहा ने गुरूदेव के सद्विचारों के पोस्टर एवं बैनर का विमोचन किया।

Related Articles