Home » 15 अगस्त को होगा 15 हज़ार पौधों का एक साथ वृक्षारोपण

15 अगस्त को होगा 15 हज़ार पौधों का एक साथ वृक्षारोपण

by admin

फतेहाबाद। 15 अगस्त को तहसील फतेहाबाद में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम होगा। इसके लिए राजस्व विभाग की टीम ने चारागाह, खलिहान, बेहड मरघट आदि की जमीन को चिन्हित कर ली है जिन पर 15 हजार पौधों का रोपण किया जायेगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई हैं।

उपजिलाधिकारी फतेहाबाद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहसील की दस ग्राम पंचायतों जिसमें मुटावई , बिचौला, महाराम पुरा, नगलाभिक्की, नगला पाटम, डौकी, मेवली कला, धिमश्री, बडोवरा कलां,नगलाधीर में 22.209 हैक्टेयर जमीन चारागाह, मरघट, खलिहान, आदि चिन्हित की गई है। इन स्थानों पर एक साथ 15 अगस्त को पौधरोपण कराया जाएगा। पौधरोपण की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, कोटेदारों के साथ साथ लेखपालों को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिन्हें पौधे भी मुहैया कराये जा रहे है।

उन्होंने बताया कि चिन्हित स्थानों के अलावा रविवार को लुहैटा एवं आसपास की ग्राम पंचायतों के प्रधान 50 से 100 पौधे अलग से लगाने के लिए भी दिए गए है।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह लुहैटा में इस संन्दर्भ में उपरोक्त कोटेदारों, सचिवों एवं लेखपालों की बैठक मुख्य विकास अधिकारी आगरा रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पौधरोपण कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इस बैठक में तहसीलदार महेन्द्र कुमार, पूर्ति निरीक्षक रमाकान्तसिंह, नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी फतेहाबाद, शमसाबाद, सहायक विकास अधिकारी फतेहाबाद एवं शमसाबाद मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment