Home » पिनाहट पुलिस पर एकपक्षीय कार्यवाई का आरोप, 7वीं के छात्र को बनाया आरोपी, एसएसपी से गुहार

पिनाहट पुलिस पर एकपक्षीय कार्यवाई का आरोप, 7वीं के छात्र को बनाया आरोपी, एसएसपी से गुहार

by admin
Pinahat police accused of unilateral action, 7th student made accused, pleaded with SSP

आगरा। दो पक्षो में रजिशंन झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक पक्ष की कार्रवाई की जिस पर पीड़ित महिला ने एसएसपी से शिकायत कर गुहार लगाई है। पीड़ित महिला का कहना है कि दूसरे पक्ष के दबंगों द्वारा उनके पति और परिवार के साथ मारपीट की गई। उन्होंने तहरीर दी तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की बल्कि उल्टा उनके 13 साल के बेटे को आरोपी बना दिया।

मल्ला देवी पत्नी प्रेम सिंह निवासी गांव मनोना थाना पिनाहट शनिवार को आगरा पहुंचकर एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उसके पति प्रेम सिंह बीते 13 अप्रैल की रात को पास के ही गांव नयाबांस से बाइक द्वारा दावत खाकर गांव लौट रहे थे।आरोप है कि तभी गांव से कुछ दूरी पर पहले से ही आकाश पुत्र लाखन सिंह निवासी गांव मनोना ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ पति की बाइक को रोककर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने जमकर मारपीट की और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। पति किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे थे। इस मामले में पीड़िता द्वारा दूसरे दिन थाना पिनाहट में प्रार्थना पत्र दिया गया था।

Pinahat police accused of unilateral action, 7th student made accused, pleaded with SSP

आरोप है कि थाने में शिकायत से आक्रोशित होकर दबंग आकाश ने अपने साथी रामदास, भोला, लाखन, विपिन एवं दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ दोबारा से जमकर मारपीट की और पति के गले से सोने की चेन, 3 हजार रुपए लूटकर धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि उक्त लोग दबंग किस्म के लोग हैं। पति और परिजनों के खिलाफ थाने में झूठा मुकदमा लिखा दिया है। इस मुकदमे में उनके नाबालिग बेटे को भी आरोपी बना दिया है।

नाबालिग को पुलिस ने बनाया आरोपित

पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में प्रार्थना पत्र पर पुलिस द्वारा बिना जांच किए हुए नाबालिग कृष्णा उम्र 13 वर्ष जो कक्षा सात का छात्र है, उसे आरोपित बनाया गया है। नाबालिग कृष्णा को साथ लेकर परिजन शनिवार को एसएसपी आगरा से मिले और निर्दोष नाबालिग को मामले में झूठा फंसाने की बात कहते हुऐ क्षेत्रीय पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं करने का आरोप लगाया।

पीड़िता के घर दी जा रही दबिश

पीड़िता का आरोप है उसकी तहरीर पर पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। वहीं पुलिस दबिश देकर उन्हें परेशान कर रही है और तोड़फोड़ कर रही है। परिवार के लोगों सहित बच्चों को धमकाया जा रहा है। जिसे लेकर पीड़िता ने एसएसपी चाहिए न्याय की मांग करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इसी संदर्भ में एसएसपी आगरा द्वारा पीड़िता को मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles