Home » पहले चरण की वोटिंग की तस्वीरें आई सामने, 18 जिलों में हो रहा मतदान

पहले चरण की वोटिंग की तस्वीरें आई सामने, 18 जिलों में हो रहा मतदान

by admin
Photos of first phase voting came out, voting in 18 districts

कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में मतदाता मतदान के लिए घरों से बाहर निकल कर लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखाई दे रहे हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश में यह पहले चरण का मतदान है जो कि गुरुवार यानी आज से शुरू हुआ है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान आज सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक संपन्न होगा।

अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान आज उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में किया जा रहा है । इन 18 जिलों में महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस शामिल हैं।

यूपी के पहले दौर में 18 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए वोटिंग जारी है।

बता दे 2.21 लाख से ज्यादा पदों के लिए 3. 33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों से मतदान की तस्वीरें सामने आई हैं जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं।

Related Articles