Home » व्हाट्स अप स्टेटस पर तमंचे के साथ डाला फोटो, वायरल होने पर आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

व्हाट्स अप स्टेटस पर तमंचे के साथ डाला फोटो, वायरल होने पर आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

by admin
Photo with gun put on WhatsApp status, Agra police arrested after it went viral

आगरा। युवक ने तमंचे के साथ डाला व्हाट्सअप स्टेटस। हो गया वायरल। आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव विप्रावली के एक युवक को अवैध तमंचा लहराते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को तमंचा शायद गिरफ्तार कर जेल भेज कर कार्रवाई की है।

कोमल सिंह पुत्र टीकाराम निवासी गांव विप्रावली थाना पिनाहट को हिरोपंती दिखाना और सोशल मीडिया पर तमंचे सहित फोटो वायरल करना उस वक्त भारी पड़ गया, जब युवक ने अवैध तमंचा सहित सोशल मीडिया पर अपने फोटो डालें और उन्हें वायरल किया।

युवक का फोटो वायरल हो गया।

युवक के अवैध तमंचा सहित वायरल फोटो के बारे में थाना पिनाहट पुलिस को जानकारी हुई। जिस पर थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह ने तत्काल वायरल फोटो में अवैध तमंचा सहित दिख रहे युवक का पता लगाने के लिए पुलिसकर्मियों को लगाया।

शुक्रवार को तमंचा लहराते फोटो डालने वाले युवक के बारे में पता लगाकर पुलिस ने विप्रावली गांव से युवक कोमल को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर पहुंची। जहां पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। आपको बता दें आगरा जनपद में तेजतर्रार एसएसपी प्रभाकर चौधरी की तैनाती के बाद पुलिस अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

Related Articles

Leave a Comment