Home » आगरा में कोरोना से फोटो जर्नलिस्ट की मौत, पत्रकार जगत में शोक की लहर

आगरा में कोरोना से फोटो जर्नलिस्ट की मौत, पत्रकार जगत में शोक की लहर

by admin
Photo of Photo Journalist from Corona, wave of mourning in the journalist

Agra. मंगलवार को कोरोना संक्रमण से फोटो जॉर्नलिस्ट अमित भारद्वाज की मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था लेकिन मंगलवार को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। फोटो जॉर्नलिस्ट अमित भारद्वाज की मृत्यु की सूचना के बाद पत्रकार जगत में भी शोक की लहर है वहीं इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

फोटोजर्नलिस्ट अमित भारद्वाज नेकदिल और ईमानदार थे। वर्तमान में वह आगरा में दैनिक जागरण समूह को अपनी सेवाएं दे रहे थे और इससे पहले वह कई समाचार पत्र संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके थे। पत्रकार जगत में उन्हें मोदक और मोटा भाई आदि नाम से जाना जाता था।

आपको बताते चलें कि हाल ही में कोरोना से संक्रमित होने के कारण हिंदुस्तान के पत्रकार बिजेंद्र पटेल की भी मौत हो गई थी।

Related Articles