आगरा। यूपी रोडवेज के निजी कारणों और संविदा कर्मचारियों के नियमित करने की मांग को लेकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। इस बार यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारी धरना प्रदर्शन की जगह गांधीगिरी की राह पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी मांग को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने के लिए यूनियन के पदाधिकारियों ने पोस्टकार्ड का सहारा लिया है।
यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की ओर से ईदगाह बस स्टैंड पर पोस्टकार्ड अभियान और आम जन सभा का आयोजन किया जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अली दुलारी ने किया। पोस्टकार्ड अभियान से पहले एक आम जनसभा हुई जिस को संबोधित करते हुए मोहम्मद अली दुलारे ने सभी कर्मचारियों से एकजुट होने की बात कही। जिससे सरकार द्वारा रोडवेज के निजीकरण करने की की जा रही पहल को रोका जा सके और रोडवेज में वर्षों से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों के नियमित हो सके। इसके बाद ईदगाह बस डिपो पर पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया।
इस पोस्टकार्ड अभियान में यूनियन की सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ रोडवेज कर्मचारियों ने भाग लिया जिन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखा। उसमें मांग की कि रोडवेज का निजीकरण रोका जाए और संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अली दुलारे ने बताया कि यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित रामजी त्रिपाठी की सकारात्मक पहल पर ईदगाह डिपो प्रांगण में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया है जिसमे मौजूद सभी लोगों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम संबोधित पोस्टकार्ड लिखकर संविदा कर्मियों को नियमित करने एवं रोडवेज के निजी करण को रोकने की अपील की है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री सत्यनारायण शर्मा, ओपी भगोर, शिवनाथ यादव, राजकुमार गौतम और प्रमोद श्रीवास्तव मौजूद रहे।