Home » लोगों की बेफिक्री ने बढ़ाए कोरोना के आंकड़े, शुक्रवार को आए ताजा आंकड़ों पर आधारित देखिए अपडेट रिपोर्ट

लोगों की बेफिक्री ने बढ़ाए कोरोना के आंकड़े, शुक्रवार को आए ताजा आंकड़ों पर आधारित देखिए अपडेट रिपोर्ट

by admin
The process of increasing one - one corona patient is not over, currently 76 patients are active

कोरोना की वैक्सीन आने के बाद से लोग बेफिक्र होते जा रहे हैं इसलिए ना चेहरे पर मास्क दिखाई देता है और ना ही बाजारों में चल रहे लोगों के बीच में कोई सोशल डिस्टेंसिंग नजर आती है। स्वास्थ्य विभाग की पूरी कवायद के बाद भी लगातार आगरा में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता हुआ देखा जा रहा है और दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से एक्टिव मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही अब यह आंकड़े प्रशासन को नाइट कर्फ्यू लगाने के लिए मजबूर भी कर चुके हैं।

People's Corruption increased Corona figures, see update report based on the latest data on Friday

दरअसल शुक्रवार को आए ताजा आंकड़ों की यदि बात की जाए तो आगरा में नए 67 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11251 पर पहुंच गया है। वहीं अब 537 एक्टिव मरीजों की संख्या हो चुकी है। अलावा इसके कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 180 है।

अब तक 10534 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अलावा इसके कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब तक 652524 सैंपल टेस्ट के लिए, लिए जा चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है।

Related Articles