कोरोना की वैक्सीन आने के बाद से लोग बेफिक्र होते जा रहे हैं इसलिए ना चेहरे पर मास्क दिखाई देता है और ना ही बाजारों में चल रहे लोगों के बीच में कोई सोशल डिस्टेंसिंग नजर आती है। स्वास्थ्य विभाग की पूरी कवायद के बाद भी लगातार आगरा में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता हुआ देखा जा रहा है और दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से एक्टिव मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही अब यह आंकड़े प्रशासन को नाइट कर्फ्यू लगाने के लिए मजबूर भी कर चुके हैं।

दरअसल शुक्रवार को आए ताजा आंकड़ों की यदि बात की जाए तो आगरा में नए 67 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11251 पर पहुंच गया है। वहीं अब 537 एक्टिव मरीजों की संख्या हो चुकी है। अलावा इसके कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 180 है।
अब तक 10534 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अलावा इसके कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब तक 652524 सैंपल टेस्ट के लिए, लिए जा चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है।