Home » ताजमहल के दशहरा घाट पर हथियारों से लैस सीआईएसफ और पुलिस फोर्स को देख सहमे लोग

ताजमहल के दशहरा घाट पर हथियारों से लैस सीआईएसफ और पुलिस फोर्स को देख सहमे लोग

by admin
People were shocked to see armed CISF and police force at the Dussehra Ghat of Taj Mahal.

आगरा (27 May 2022 Agra News)। ताजमहल के दशहरा घाट पर हथियारों से लैस सीआईएसफ और पुलिस फोर्स को देख सहमे लोग। बाद में यह पता चला।

ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी गंभीर है। ताजमहल में कोई अप्रिय घटना हो तो उससे कैसे निपटा जाए, इसको लेकर ताजमहल के दशहरा घाट पर मॉक ड्रिल हुई। दशहरा घाट से गुजरने वाले कुछ लोगों ने जब सीआईएसएफ के जवानों और पुलिस फोर्स को हथियारों के साथ देखा तो वे सहम गए। जब उन्हें बाद में पता चला कि यहां मॉक ड्रिल हुई है तब जाकर उन लोगों ने भी राहत की सांस ली।

पुलिस और सीआईएसएफ का संयुक्त अभ्यास
ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सीआईएसफ और पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से अभ्यास किया। मॉकड्रिल के दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया और मोबाइल के माध्यम से सुरक्षा में तैनात जवानों को संदेश दिया गया कि कोई अप्रिय घटना हो तो कैसे उसे निपटा जा सके।

आतंकी गतिविधियों को किया गया नाकाम
यह पूरी मॉक ड्रिल आतंकी अटैक पर आधारित थी अगर कोई आतंकी गतिविधि होती है तो उसे कैसे निपटना है इसको लेकर यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles