शनिवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने पीएचसी केंद्रों, स्थानीय अस्पतालों और जिला अस्पतालों सहित लगभग 3000 केंद्रों में 8 मार्च से यानी आज से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने का ऐलान किया था। इस घोषणा के दौरान उन्होंने इस बात का लक्ष्य रखा था कि हर दिन करीब डेढ़ लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए।
वहीं कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए कम से कम 1 महीने तक भीड़-भाड़ से बचने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने बड़ी सभाओं में 500 से ज्यादा लोगों की अनुमति ना होने की बात कही थी। इसी कड़ी में टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया था।
सोमवार से 3000 केंद्रों में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है।मंत्री ने लोगों से कोरोनावायरस का टीका लगवाने की अपील की है।इस दौरान उन्होंने पड़ोसी राज्य केरल और महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण का हवाला भी दिया। संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए उन्होंने सीमाओं पर सख्त उपाय किए जाने की बात कही।मंत्री के सुधाकर ने कहा कि मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा उन जिलों के जिला प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगें जहां संक्रमण की दर ज्यादा है।
रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक में करीब साढ़े तीन लाख कोवैक्सीन की डोज कोल्ड स्टोर में रखी हुई हैं। भ्रांतियों के चलते लोग वैक्सीन लगवाने में हिचकिचा रहे हैं। लेकिन परीक्षण के तीसरे दौर में ऐसा माना जा रहा है कि लोग ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण अभियान में भाग लेंगे। इस बार टीकाकरण को लेकर सकारात्मक रिपोर्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कोल्ड स्टोर में रखी वैक्सीन जल्द ही मई में एक्सपायर होने वाली हैं। इसलिए इनका जल्द इस्तेमाल कर लिया जाएगा।