Agra. प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई और बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर पीस पार्टी की ओर से जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया गया। डॉ जहांगीर अलवी की अध्यक्षता में पीस पार्टी के कार्यकर्ता जुलूस निकालते और नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे। बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए डीजल, पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाये जाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया।
पीस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ जहांगीर अल्वी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के के कारण खाद्य वस्तुओं व अन्य पदार्थों के दामों में वृद्धि हो रही है, महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। अगर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में ले आएंगे तो पेट्रोल और डीजल पर वसूले जाने वाला कर कम हो जाएगा जिससे पेट्रोल व डीजल के दामों में भी कमी आएगी और बढती महंगाई पर लगाम लगेगी।
इस अवसर पर ब्रज प्रांत के महासचिव शमशेर खान ने कहा कि अगर महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो पीस पार्टी संवैधानिक तरीके से आंदोलन करेंगी। जिलाध्यक्ष रफीक उस्मानी का कहना है कि महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ कर रख दी है। आज के इस दौर में दो वक्त की रोटी जुटा पाना गरीब के लिए मुश्किल हो गया है। एक तरफ महामारी की मार और दूसरी तरफ भाजपा सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल पर मनमाने तरीके से कर वसूलना जिससे कि महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। अगर महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया तो आने वाले वक्त में लोग महामारी से कम भुखमरी से ज्यादा मरेंगे।
इस दौरान ब्रज प्रांत मीडिया प्रभारी मुबीन शाह, इरफान सैफी, शाहिद मुल्लाजी, बरकत खान, अनिल गुप्ता, यूनुस उस्मानी, सादिक़ खान, सत्तार उस्मानी, राजू उद्दीन, अंसार उस्मानी, हसीना बेगम, सलीम खान आदि मौजूद रहे।