Home » ट्रेन में छूटे बैग को 10 दिन बाद वापस पाकर यात्री दिखा उत्साहित, जीआरपी को कहा ‘थैंक्स’

ट्रेन में छूटे बैग को 10 दिन बाद वापस पाकर यात्री दिखा उत्साहित, जीआरपी को कहा ‘थैंक्स’

by pawan sharma

Agra. अपराधियों की धरपकड़ में जुटी जीआरपी यात्रियों के छूटे हुए सामान को भी उनके पास तक पहुँचाने का प्रयास करती है। जीआरपी आगरा कैंट ने श्रीधाम एक्सप्रेस में छूटे यात्री के बैग को उसके पास तक पहुँचाया जिसमें यात्री का कीमती सामान भी था। जीआरपी ने यात्री का पता लगाया और उन्हें सामान वापस भी किया।

पूरा मामला श्रीधाम एक्सप्रेस से जुड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले आगरा कैंट के स्कोर्ट ड्यूटी में लगे है0का0 58 अजय सिह व है0का0 181 अनिल कुमार के द्वारा ट्रेन श्रीधाम एक्सप्रेस में स्कोर्ट ड्युटी के दौरान एक आसमानी नीली पट्टीदार हल्के रंग का बैग मिला था जिसमें एक लैपटॉप, लेपटाप चार्जर व एक बोतल स्टील मिल्टन कम्पनी, एक चार्जर रंग सफेद, एक जोडी लेडिज सेंडल, एक चस्मा काला कवर सहित व कुछ कपडे थे। उक्त बैग को थाना लाकर दाखिल किया गया।

उपरोक्त बैग के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पता चला कि बैग प्रतीक कुमार पुत्र बद्री प्रसाद निवासी 156 बी सुभाषपुरा ललितपुर उत्तरप्रदेश का है जो बैंक मे कार्य करते है। है0का0 अनिल कुमार द्वारा अथक परिश्रम कर बैग मालिक प्रतीक कुमार के मोबाइल से वार्ता कर उसे थाना बुलाकर उपरोक्त बैग की जानकारी करने के बाद बैग, लेपटॉप व समस्त सामान के प्रतीक कुमार उपरोक्त के सकुशल सुपुर्द किया गया।

लैपटॉप व सामान की कुल कीमत लगभग 45000 रु0 है। है0का0 अजय सिह व है0का0 अनिल कुमार द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। बैग मालिक द्वारा जीआरपी आगरा कैंट पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। प्रतिक कुमार का कहना था कि उन्होंने तो बैग मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी लेकिन जीआरपी ने उनका खोया बैग उन्हें वापस दिलवा दिया है।

Related Articles

Leave a Comment