बिहार में एनडीए के सहयोगी दल बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के सीटों पर फैसला हो गया। पटना में रविवार को तीनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे का ऐलान किया। इसके मुताबिक, पहले से तय फॉर्मूले के तहत ही बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर जबकि लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लडेगी।
सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत बीजेपी के हिस्से में पटना की दोनों सीटें के अलावा मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, मोतिहारी, बेतिया, बेगूसराय, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, औरंगाबाद, अररिया, छपरा, महाराजगंज, सासाराम, आरा और बक्सर की सीटें मिली हैं। वहीं जेडीयू नालंदा, गया, जहानाबाद, गोपालगंज, सीवान, मुंगेर, बांका, काराकाट, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, भागलपुर, बाल्मीकि नगर, सुपौल, सीतामढ़ी और झंझारपुर सीट पर, जबकि एलजेपी हाजीपुर, वैशाली, जमुई, समस्तीपुर, खगड़िया और नवादा सीट से चुनाव लड़ेगी।
उधर बिहार में विपक्षी महागठबंधन में सीटों का पेंच फंसता दिख रहा है। महागठबंधन के घटक दलों आरजेडी, कांग्रेस, रालोसपा और हम के बीच सीटों को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है।
इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने साफ किया कि अगर कांग्रेस ने अपना अहंकार नहीं छोड़ा तो सहयोगी दल उसका साथ छोड़ सकते हैं। वहीं खबर है कि तेजस्वी आज राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।