आगरा। पंचायत चुनाव में खपाने के लिए राजस्थान से लाई गई अवैध शराब पकड़े जाने के मामले में आगरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रधान पद के प्रत्याशी उम्मीदवार को जेल भेज दिया है, उसके साथ घटना में लिप्त अन्य दो साथियों को भी जेल भेजा गया है।
बताते चलें कि 3 दिन पहले मुखबिर की सूचना पर थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव सबोरा में पुलिस ने चेकिंग अभियान करते हुए 2 गाड़ियां पकड़ी थी, जिसमें राजस्थान मार्का की 46 पेटी अवैध शराब की बरामद की थी। मौके से सभी आरोपी भाग गए थे लेकिन पुलिस ने शराब से लदी मैक्स एवं इंडिका गाड़ी को जब्त कर जांच पड़ताल शुरू की थी। इसमें ग्राम पंचायत सबोरा से ग्राम प्रधान के प्रत्याशी संतोष कुशवाहा का नाम सामने आया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान प्रत्याशी संतोष कुशवाहा सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.