Home » लॉक डाउन के दौरान पान-मसाले पूरी तरह बैन, संक्रमण फैलने को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला

लॉक डाउन के दौरान पान-मसाले पूरी तरह बैन, संक्रमण फैलने को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला

by admin

लखनऊ। देश के लॉक डाउन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को पान मसाले पर भी प्रतिबंध लगा दिया। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने मद्देनजर पान मसाले पर रोक लगाई गई है। इस मामले की जानकारी अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। संवाददाताओं से वार्ता करते हुए उन्ही कहा की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेशित किया था कि पान मसाले को बैन कर दिया जाए जिसके बाद ही यह फैसला लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इक्कीस दिन के लॉकडाउन (बंद) की अवधि में पान मसाले पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं कार्यालय आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसकी रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में 25 मार्च से बंद घोषित किया गया है। पान मसाला खाकर थूकने या पान मसाले का पाउच छोटा होने के कारण उसका उपयोग करने पर भी कोविड-19 महामारी के संक्रमण फैलने की संभावना को ध्यान में रखते हुए अग्रिम आदेशों तक इस पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है।

Related Articles